झांसी। आगामी 20 फरवरी को जनपद में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। जनपद से सटे हुए अंतर्जनपदीय एवं अन्तर्प्रांतीय बॉर्डर पर FST/SST एवं स्थानीय पुलिस तथा मध्यप्रदेश पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल संपन्न कराने दृष्टिगत आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा लगातार अगल-अलग स्थानों पर पुलिस की सक्रियता का औचक निरीक्षण किया जाता रहा है। इसी क्रम में थाना मोठ क्षेत्र का औचक निरीक्षण के दौरान कार्यसरकार में लापरवाही बरतने एवं अपने ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित मिलने पर 1 उ0नि0 व 3 आरक्षी सहित कुल चार पुलिस कर्मियों को एस एस पी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न करने हेतु सख्त हिदायत दी गयी।