– शोध शिक्षण व प्रायोगिक कार्य को मिलेगा बढ़ावा,
नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मिलेगी मदद
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के पत्रकारिता विभाग ने कुलपति की प्रेरणा से शोध शिक्षण एवं प्रायोगिक कार्य को बढ़ावा देने एवं नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए ऑल इंडिया रेडियो झांसी एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के साथ एमओयू साइन किया।

कुलपति कार्यालय में कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश कुमार पांडे एवं ऑल इंडिया रेडियो झांसी के निदेशक कुंज बिहारी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति ने कहा ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से निश्चित ही छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण में सहायता मिलेगी। निदेशक ऑल इंडिया रेडियो कुंज बिहारी ने छात्रों को सहयोग का आश्वासन प्रदान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के साथ मिलकर जन जागरूकता के कार्यक्रम का निर्माण किया जाएगा। इसके पूर्व छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक वहां के जनसंचार पत्रकारिता विभाग के साथ वर्चुअल उपस्थिति में एमओयू साइन हुआ। इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के डॉ कौशल त्रिपाठी एवं कानपुर विश्वविद्यालय से डॉक्टर योगेंद्र पांडे संयुक्त कार्य रूपरेखा निर्माण करेंगे। इसमें प्रथम गतिविधि को लेकर नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम डिजिटल एवं डाटा जर्नलिज्म पर पुस्तक निकालने को लेकर विचार चल रहा है।

पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक जय सिंह ने बताया कि कई अन्य संस्थानों के साथ भी एमओयू प्रक्रिया चल रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजेश प्रकाश, आइक्यूएसी समन्वयक यशोधरा शर्मा, ऑल इंडिया रेडियो की कार्यक्रम अधिशासी अंजली कुमारी, पत्रकारिता विभाग के शिक्षक राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ला अभिषेक कुमार एवं सतीश साहनी उपस्थित रहे।