– बुविवि चौथे स्थान पर पहुंचा, 6 खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया में स्थान बनाया

झांसी। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन कुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ राजस्थान के द्वारा 3 से 6 अप्रैल तक किया गया l उक्त प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्व विद्यालय के महिला व पुरुष मलखंब खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया था l

उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 50 से अधिक विश्वविद्यालय ने प्रतिभाग किया। इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के खिलाड़ी देव सोनकर ने सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया l सोनकर के उच्च प्रदर्शन के आधार पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय सभी विश्वविद्यालयों मैं चौथे स्थान पर रहा l प्रतियोगिता के टीम के सभी छह खिलाड़ियों – देव सोनकर ,आदित्य राजे, गोलू रायकवार ,अभिषेक आर्य ,कृष्ण कुमार त्रिपाठी , अभय राठौड़ द्वारा बेंगलुरु विश्वविद्यालय द्वारा 23 से 26 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेलो इंडिया प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया l खेलो इंडिया में वही विश्वविद्यालय प्रतिभाग कर सकते हैं जो कि अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम 8 में स्थान प्राप्त करते हैं l विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे के द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गईl इस दौरान प्रोफेसर एसoपीo सिंह, अनिल बोहरे, अतुल खरे, एवं विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरजपाल सिंह कसाना उपस्थित रहे l