झांसी। झांसी – कानपुर हाईवे पर चिरगांव थाना क्षेत्र में सुल्तानपुरा ओवर ब्रिज पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दर्दनाक हादसा में कार सवार एक ही परिवार तीन की मौके पर और एक की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत होने की खबर है। सभी मृतक सूरत निवासी बताए जा रहे है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना में कार में फंसे लोगों को क्रेन से कार को कटवा कर बाहर निकाला। वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया है कि सूरत से कार क्रमांक जीजे 14 टी 9796  सवार लोग प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ स्नान कर वहां से होकर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी वापस अपने घर सूरत जाने को लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के जैसे ही उनकी कार कानपुर -झांसी हाईवे पर चिरगांव थाना क्षेत्र में सुल्तानपुरा ओवर ब्रिज पर पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक में अचानक उनकी कार घुस गई। जिससे कार बुरी तरह ट्रक में फंस कर काफी दूर तक घसीट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को मंगवा कर कार को काट कर उसमें फंसे सभी लोगों को निकाला। इनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल को उपचार हेतु भेजा, किंतु एक की रास्ते में ही मौत हो गई।

चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह चार बजे के आस पास की है। कार को क्रेन से काट कर फंसे हुए सभी कार सवारों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जिनमें से जगदीश भाई, विपिन भाई, कैलाश वैन की मौके पर मृत्यु हो गई थी। वही गंभीर रूप से दो घायल मिली और भावना को ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। जहां रस्ते में भावना की मौत होने की सूचना आ रही है। सभी कार सवार सूरत के निवासी बताए जा रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि चालक के नींद के झोंके से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।