झांसी। NCRES मंडल कार्यालय में लाइन शाखा नंबर 4 की प्रबंधकरिणी सभा का आयोजन अजय दुबे की अध्यक्षता में किया गया। इसमें शाखा सचिव केएस शुक्ला ने बताया कि गुड्स ट्रेन के लोड स्टेबल ओर अनस्टेबल कराने के कारण ट्रेन मैनेजर संवर्ग का शोषण किया जा रहा हैं जिससे ट्रेन मैनेजर संवर्ग अत्यंत दबाव में कार्य कर रहे हैं ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा एक नया JPO 13.11.24 को जारी किया गया हैं जिसके अनुसार सभी वर्गों को उनके श्रेणी के अनुसार लोड स्टेबल/अनस्टेबल करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस JPO को अन्य कई रेलवे में लागू कर दिया गया है लेकिन अभी तक झांसी मंडल में इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा हैं जिससे रनिंग संवर्ग अत्यंत दबाव में कार्य कर रहा हैं । ट्रेन मैनेजरों के द्वारा ओवर हॉर्स करने के लिए मना करने पर उनके शोषण करने के नाम पर तीन चार गाड़ियों के लोड स्टेबल/अनस्टेबल कराए जाते हैं वहीं लोको रनिंग श्रेणी को इसके लिए बाध्य किया जा रहा हैं जो इस JPO के रेल नियमों का पूर्णतः उल्लंघन हैं ।
श्री श्रीवास्तव ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी JPO में दर्शाए गए मानकों के अनुसार ही कार्य कराया जाए और झांसी मंडल में सुरक्षित ट्रेन संचालन व एकरूपता बनाए रखने के लिए अविलंब आदेश जारी किए जाएं जिससे सभी रनिंग संवर्ग सुगमता से रेल संचालन का कार्य कर सके ।
इस दौरान टी पी सिंह, अशोक त्रिपाठी, एस के सिंह, महेश शक्या, रामशंकर, राजेंद्र कुमार, प्रियंका श्रीवास्तव, कुमारी पूनम आलोक अग्निहोत्री, शकील अहमद, जे आर डिसूजा, प्रदीप मिश्रा, सनी कामरा, बी एस यादव, डी के तिवारी, विजय व्यास, जे के सिंह, मुकेश मीणा, विजय नामदेव, जुबेर खान, एस के गुप्ता, एन के सिंह, अनिल पाल, संतोष कुशवाहा, अनुकूल जायसवाल, संजय कुमार, ऋषभ तोमर, रवि कुमार, निरंजन कुमार, प्रशांत गौरव, स्माइल खान, जाफिर खान, बादल आदि उपस्थित रहे । सभा का संचालन एवं आभार विवेक चड्ढा ने व्यक्त किया ।