झांसी। 11 मार्च को अपनी ड्यूटी के दौरान मुख्य टिकेट निरीक्षक नीरज वर्मा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन प्लेटफोर्म क्रमांक 01 पर एक नाबालिक लड़का तथा लड़की को स्टेशन पर घूमते देखा I स्थिति संदेहजनक भांपते हुए उन्हौने दोनों से टिकट सम्बंधित पूछताछ की तथा पाया की दोनों बच्चों के पास टिकट उपलब्ध नहीं था I  बिना टिकट पाए जाने, कोई भी पहचान नहीं बताने तथा पूछताछ का सही उत्तर न देने से श्री वर्मा का संदेह बढ़ता गया I गहन पूछताछ से स्पष्ट हुआ के ये दोनों बच्चे घर से भाग हुए हैं तत्पश्चात उन्होंने नाबालिक बच्चों की सूचना एस पी कण्ट्रोल रूम को दी I सूचना की पड़ताल से पता चला की दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही दर्ज है I जिसके अनुसार घर से भागे यह बच्चे छतरपुर जिले के निवासी है I

दोनों बच्चों को प्लेटफोर्म क्रमांक 01 स्थित बाल सहायता केंद्र के सुपुर्द कर दिया गया I जहाँ से इनके परिवार वाले अपने बच्चों को सकुशल प्राप्त कर सकेंगे I