झांसी। धर्म परिवर्तन का विरोध कर रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री को गिरफ्तार करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महानगर के प्रमुख इलाइट चौराहे पर तमिलनाडु सरकार की अर्थी निकाल कर जलाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झांसी महानगर संगठन मंत्री हरिओम जायसवाल के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इलाईट चौराहे पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर तमिलनाडु सरकार की अर्थी निकाल कर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला जलाया। इस दौरान उन्होंने बताया की तमिलनाडु में धर्म परिवर्तन का विरोध कर रही उनके संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री को गिरफ्तार कर लिया इसका विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध करती है। इस दौरान जिला संयोजक आयुष उपाध्याय, जयवर्धन मिश्रा, जयदीप सोनी, सुकन्या, समेत डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












