झांसी । जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गरौठा चौराहे पर दिनदहाड़े एक महिला का ऑटो में रखा रुपए से भरा बैग अज्ञात बदमाश पलक झपकते ही उठा ले गया। घटना की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

गरौठा थाना क्षेत्र के बँगरा निवासी सुनीता मऊरानीपुर मंडी में सब्जी खरीदने आई थीं। वापस लौटते समय उन्होंने गरौठा चौराहे पर ऑटो रुकवाया और पास की एक दुकान पर चली गईं। इसी बीच मौका पाकर एक अज्ञात युवक ऑटो के पास आया और उसमें रखा सुनीता का बैग लेकर फरार हो गया। बैग में करीब 60 हजार रुपए रखे थे। दुकान से लौटने पर बैग गायब होने की जानकारी होते ही महिला ने शोर मचा दिया।

शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। सीसी टीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक ऑटो के पास आता है और बैग लेकर बड़ी आसानी से फरार हो जाता है। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और बदमाश की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की पहचान कर रही है।