झांसी। माँ आदिशक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में ग्वालियर रोड स्थित सिमरधा में शिवानी होटल के पास गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नवचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी सम्मिलित रहे। आयोजक इशा कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर 30 जून को विशाल भंडारे एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान डॉ संदीप ने कहा सनातन धर्म में नारी को शक्ति के रूप में देखा जाता है। हमारे धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है यह पर्व सभी सनातनी श्रद्धा के साथ मानते हैं। हमारा धर्म हमें महिलाओं की रक्षा एवं सम्मान करना सिखाता है। हमारा संगठन संघर्ष सेवा समिति महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है साथ ही हमारा अनुसांगिक संगठन संघर्ष महिला संगठन मुख्यतः इसी विषय पर लगातार कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। हमारा उद्देश्य है महिलाओं को रोजगारपरक बनाना जिससे वे समाज में स्वयं को सम्मानित दृष्टि से स्थापित कर सकें। इस अवसर पर तुषार खटीक, कुनाल खटीक, शिवम कोस्टा, सोहिल कुशवाहा, देवेंद्र कुमार, सूरज कुशवाहा के साथ संघर्ष सेवा समिति से नीलू रायकवार, संदीप नामदेव, मास्टर मुन्नालाल, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राहुल रायकवार, सूरज प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।