झांसी। झांसी मंडल में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के चुनावों में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ (NCRES) को शिखर पर पहुंचाने में एवं झांसी मण्डल में नंबर एक पर अहम भूमिका निभाने वाले, विशेष रूप से चिरगांव क्षेत्र में NCRES का परचम बुलंद करने वाले प्रमुख नेता, रामचंद्र यादव ने आज NCRES के पूर्व सहायक सचिव से नाता तोड़कर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) का दामन थाम लिया है।

रामचंद्र यादव ने NCRMU की कार्यशैली, विशेषकर उसकी सक्रियता और कर्मचारियों के हितों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर NCRMU में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने मंडल कार्यालय में मंडल मंत्री कामरेड अमर सिंह यादव के नेतृत्व में विधिवत NCRMU की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान संजीव द्विवेदी शाखा नंबर 3 के शाखा सचिव, रामप्रकाश, दीपक सिंधे, राजेंद्र यादव, कालूराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे l