एनसीआरईएस एवं एनएफआईआर की बड़ी जीत

झांसी। एनएफआईआर के जनरल सेक्रेटरी डॉ एम. राघुवैय्या द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर रेलवे बोर्ड द्वारा NCRES की मुख्य मांग जिसमें पास एवं पीटीओ के ऑनलाइन मिलने की डेट को और आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था। इस पर रेलवे बोर्ड द्वारा कार्रवाई करते हुए 16 नवंबर को यह निर्णय दिया गया है कि hrms की साइड से मिलने वाले ऑनलाइन पास एवं पीटीओ की डेट को रेलवे कर्मचारियों के लिए और आगे बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2020 तक किया गया है साथ ही रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों ,पेंशनर्स के लिए यह 31 मार्च 2021 तक किया गया है जिससे कि जब तक ऑनलाइन पास एवं पीटीओ की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती तब तक यह फिजिकली पेपर द्वारा पास एवं पीटीओ बनाकर उस पर यात्रा किया जाना संभव हो सके। गौरतलब है कि NCRES के जनरल सेक्रेटरी आर .पी .सिंह द्वारा यह मुख्य मांग NFIR के जनरल सेक्रेटरी के समक्ष रखी गई जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड के समक्ष यह प्रस्ताव रखा और समस्त कर्मचारियों के लिए यह मांग रेलवे बोर्ड के समक्ष रखी और इस पर विजय प्राप्त की यह फिजिकल पास एवं पीटीओ जारी करने की दिनांक से उस समय तक के लिए मान्य होंगे जितने समय तक अभी मान्य किए जाते हैं। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी उमर खान द्वारा दी गई है।