झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के उ0नि0 सतीश लाठर हमराह स्टाफ म0आ0 तरूना एवं रेलवे चाईल्ड लाईन सदस्य बिलाल के साथ गस्त के दौरान यात्री शेड में एक नाबालिग लड़का अपने आपको छुपाते दिखा। संदेह होने पर उसके पास जाकर उससे सहानूभूति पूर्वक पूछ-ताछ किया गया तो उसने अपना नाम गोपाल पाल पुत्र अमर पाल ( 06 वर्ष ) निवासी माताटीला तालबेहट,थाना तालबेहट जिला ललितपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि वह पिता से नाराज होकर बिना बताये घर से भाग आया हैै। जिसके पश्चात उक्त नाबालिग लड़के को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया, जिसके सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्य बिलाल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।











