मंडल के अन्य स्टेशनों पर RO प्लांट की संस्थापन की शुरुवात
झांसी। उमरे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में शुद्ध शीतल पेयजल वितरण हेतु नए आरओ प्लांट के संस्थापन उपरान्त आज शुभारम्भ कर दिया गया है | शीघ्र ही इस प्रकार के प्लांट मंडल के सभी स्टेशन तथा प्लेटफार्म परउपलब्ध होंगे |

गौरतलब है कि लम्बे समय से अपरिहार्य कारणों से ख़राब / बंद पड़े सभी शुद्ध शीतल पेयजल वितरण आर ओ प्लांट पर मंडल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, नए RO प्लांट्स का संस्थापन कराया जा रहा है | नव संस्थापित आर ओ प्लांट की दरों को न्यूनतम रखा गया है, जिसमें 300 ml पानी के लिए मात्र रु.02/- तथा गिलास / कंटेनर के साथ रु. 03/- भुगतान करना होगा | इसी प्रकार 500 ml पानी के लिए रु. 03/- तथागिलास / कंटेनर के साथ रु. 05/-  भुगतानकरना होगा, 1 लीटर पानी के लिए रु. 05/- तथा बोतल के साथ रु. 08/-, दो लीटर पानीका दाम रु. 08/- तथा कंटेनर के साथ रु. 12/- और 5 लीटर पानी हेतु पानी का मूल्य 20रु. तथा कंटेनर सहित कंटेनर के साथ रु. 25/- अदा करना होगा | जो की बाजारू कीमतों से काफी कम है |