झांसी। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश भर में रेल कर्मचारियों नें नयी पेंशन योजना के विरोध में प्रदर्शन किया और नुक्कड़ सभा, रैली आदि माध्यमों से सरकार की इस भेदभावपूर्ण नीति का विरोध करते हुए गारंटीड पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की।
इसी क्रम में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (NCRMU) के तत्वावधान में डीजल /टी आर एस शाखा ने डीजल लोको शेड एवं विद्युत लोको शेड झाँसी में प्रदर्शन किया और NPS GO BACK, पुरानी पेंशन बहाल करो के नारे के साथ कर्मचारियों को लाम बंद कर रैली और सभा की l
गौरतलब है कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी नौकरी में आए युवा कर्मचारियों को शेयर मार्केट के जोखिम से भरी एक अस्थायी पेंशन योजना के हवाले कर दिया गया है जिससे न केवल कर्मचारियों में सरकार की नीयत पर संदेह है बल्कि सेवा मुक्ति के बाद वृद्धावस्था के जीवन के बारे में सोचकर भयभीत हैं अंततः संघर्ष के अतिरिक्त कोई रास्ता नहीं रह जाता है
शाखा अध्यक्ष कॉ ब्रज मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में संचालन शाखा सचिव कॉ डी के खरे नें किया। इस अवसर पर कॉ जसवंत सिंह, कॉ कमलेश शर्मा, कॉ अरुण दीक्षित, कॉ पवन पाठक,सत्येंद्र सिंह, कॉ निर्मल सिंह, कॉ राजकुमार शर्मा,कॉ प्रदीप पाल, कॉ बिहारी लाल, कॉ मान सिंह मीणा, कॉ सौरभ झा,कॉ दिलीप प्रजापति, कॉ शरण कॉ छोटे राजा कॉ जितेंद्र खरे कॉ विवेकानंद सिंह, कॉ ए बी शर्मा, कॉ गौरव सिंह,कामरेड मनोज माहौर कॉ सन्नी कुमार, कॉ विकास यदुवंशी सहित शेड के तमाम सक्रिय सदस्य / कर्मचारी उपस्थित रहे।