ट्रायल में रजत पदक के बाद नेशनल प्रतियोगिता में उपलब्धि 

झांसी। इन्दौर मध्य प्रदेश में आयोजित द्वितीय मिनी अंडर -11वेस्ट जोन नेशनल रोल वैल ट्रायल बालक-बालिका-2022 प्रतियोगिता में झांसी जनपद अन्तर्गत मऊरानीपुर निवासी 10 वर्षीया मान्या चौरसिया द्वारा रजत पदक हासिल करने के बाद रविवार को अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर एक बार फिर परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। मऊरानीपुर निवासी रेलवे में लोको पायलट गौरव चौरसिया की दस वर्षीया पुत्री मान्या बचपन से ही होनहार है जो कि पढ़ाई के साथ ही नृत्य, खेलकूद आदि में भी पारंगत है। पिछले रविवार को इन्दौर मध्य प्रदेश में आयोजित द्वितीय मिनी अंडर -11वेस्ट जोन नेशनल रोल वैल ट्रायल बालक- बालिका-2022 प्रतियोगिता में सागर पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा में ‌अध्ययनरत मान्या चौरसिया ने रजत पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुनर दिखाने का अवसर हासिल किया था।नातिन की इस उपलब्धि से प्रसन्न दादा जी सुधीर चौरसिया ने बताया कि इस सफलता के बाद मान्या का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया था। रविवार को गुजरात एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेकिड वेस्ट जोन रोल बाल नेशनल चैंपियनशिप अडर-11 में मान्या चौरसिया ने कांस्य पदक हासिल किया है।