रेल कर्मियों के प्रदर्शन को लेकर आरपीएफ रही सतर्क

झांसी। सोमवार को रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार के निर्देशन एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार कौशिक के पर्यवेक्षण में आरपीएफ उपनिरीक्षक उमा यादव, उपनिरीक्षक सतीश लाठर, महिला आरक्षी प्रीति देवी महिला आरक्षी शकुंतला ने बढ़ती गर्मी को देखते हुये रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर गाड़ी नंबर 12002,12173,12650 पर आग की घटनाओं के संबंध में यात्रियों को विस्फोटक सामग्री जैसे मिट्टी का तेल, पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, पटाखे आदि लेकर यात्रा न करने व एसीपी, जहरखुरानी, मादक पदार्थों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान यात्रियों को आग के बारे में तथा बीड़ी, सिगरेट तंबाकू, ध्रूम्रपान न करने व ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करने से जागरूक किया गया। चेकिंग के दौरान ऐसा कोई चीज नहीं पाई गई। सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 139 तथा महिलाओं को मेरी सहेली अभियान के बारे में बताया गया। जागरूकता के संबंध में समझाया गया। 50 पम्पलेट बांटे गए तथा 10 रेल परिसर में चस्पा किए गए। तथा इसी गाड़ी में फायर संबंधित फायर यंत्रों को चेक किया गया।

इधर, निजीकरण के खिलाफ ट्रेड यूनियन की हड़ताल के चलते रेल कर्मचारी व यूनियन के धरना प्रदर्शन की संभावना के मद्देनजर रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक रेलवे सुरक्षा बल वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर उप निरीक्षक उमा यादव, उप निरीक्षक हरिओम सिकरवार, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक सतीश लाठर हमराह स्टाफ द्वारा स्टेशन परिसर में सघन गश्त व चेकिंग की गई। साथ ही बंदोबस्त बनाए रखा।