= शोभायात्रा में नौ देवियों के स्वरूप भी होंगे आकर्षण

झांसी। महानगर में चैत्र नवरात्र की नवमी 10 अप्रैल को माता महाकाली की पवित्र ज्योत दर्शन यात्रा भव्यता के साथ निकाली जायेगी, जो महाकाली मंदिर में पहुंचेगी। यहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ यात्रा को विराम दिया जायेगा।
आयोजक मंडल के सदस्यों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक यात्रा से पूर्व सात अप्रैल को सायं पांच बजे शस्त्र पूजा होगी। यात्रा में शामिल होने के लिए आठ को महानगर के बाजारों में शाम पांच बजे से पीले चावल दिये जायेंगे। 9 अप्रैल को मेवातीपुरा खटीकयाना में रात 8 बजे से नवचंडी महायज्ञ होगा। 10 को खटकयाना से पवित्र ज्योत दर्शन यात्रा दोपहर 3:40 बजे से प्रारंभ होगी। इस यात्रा में नौ देवियों के स्वरूप भी रहेंगे। माता काली के जयकारों के साथ यात्रा नरिया बाजार, गंधीगर का टपरा, सिंधी चौराहा, मालिनों का तिराहा, बड़ा बाजार से होती हुई महाकाली मंदिर लक्ष्मी तालाब पर पहुंच कर विसर्जित होगी। 11 अप्रैल को मेवातीपुरा खटीकयाना में विशाल भंडारा आयोजित होगा। कार्यक्रमों में हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा पहली बार निकाली जा रही है।

इस अवसर पर राकेश रत्नाकर, व्यापारी नेता संतोष साहू,  सोनू तमर, राजीव छत्रसाल, राजेंद्र अग्रवाल, चिम्मन लाल, दीपक , पवन तमर, मख्खन चौधरी, ब्रजमोहन मुखिया, कल्लू डंडौतिया, ब्रजकिशोर मुखिया, नंद राम बगवार, मुन्ना माहने, हरदास, पप्पू ढाडी, प्रह्लाद तमर, बाली तमर, प्रकाश मुखिया, गेंदा ढाडी, प्रह्लाद ठगेले, लक्ष्मण बहादुर शेजवार, दीपक, अनूप खटीक, शेखर भिलवारे, ग्यानचंद, नरेन्द्र, छोटू, सागर खटीक छत्रसाल, डब्बू मुखिया, महेश माते, धर्मेन्द्र चौधरी, प्रकाश मुखिया, विजय मुखिया, शंभु दयाल चौधरी, सोहन भिलवारे, विनोद अवस्थी, प्रभाकर अवस्थी, संजय छत्रसाल आदि मौजूद रहे। संचालन पीयूष रावत ने व आभार परन शर्मा, संजय खटीक ने व्यक्त किया।