– सिविल लाइंस में एस्थेटिक स्किन एंड कोसमो क्लीनिक का शुभारंभ 7 को
झांसी। मुरझाए चेहरे, शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर झुर्रियां, सर व भोंह से झड़ते बालों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। सुन्दर दिखने की उम्मीदों को पर लगाने में जुटी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. जेस (जसकरण) त्रिपाठी ने मीडिया से रूबरू होते हुए दावा किया कि उनके द्वारा आधुनिक उपकरणों आदि से किए उपचार से कई ऐसी महिलाओं की जिंदगी में खुशियां लौटीं हैं जो अपनी पहचान खो चुकी थी। किसी के सामने आने में झिझकती थीं।

मेडिकल कोलेज के गेट नंबर एक के सामने स्थित केदार हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जस त्रिपाठी ने बताया की अधिक तनाव, दिन भर भाग दौड़ में धूप और सूरज की चमक तथा अधिक उम्र होने पर अपने चेहरे की असली पहचान खो चुके या समय से पहले सर के बाल खो चुके महिला/पुरुषों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए अब झांसी में सिविल लाइंस में उनके दूसरे सेंटर एस्थेटिक स्किन एंड कोसमो क्लीनिक का शुभारंभ 7 अप्रैल को किया जा रहा है। जर्मन से शिक्षित डॉ त्रिपाठी ने बताया कि इस सेंटर में विदेशी टेक्निक व लेजर मशीनों से इलाज की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। अंत में डॉ राजीव त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।