– बायोमेडिकल साइंस विभाग के अंतर्गत संचालित होगा पाठ्यक्रम

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित बायोमेडिकल संस्थान द्वारा प्रस्तावित बीएससी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गई है I कोरोना महामारी के दौरान बुंदेलखंड सहित समूचे भारत में आयी त्रासदी को दृष्टिगत रखते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र में मेडिकल डाइग्नोस्टिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। इसी उद्देश्य से प्रारंभ किए गए उक्त पाठ्यक्रम के माध्यम से विभिन्न पैथोलॉजिकल प्रयोगशालाओं, अस्पतालों, दवा कंपनियों आदि में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में कार्य करने हेतु कुशल कार्मिक तैयार किए जाएंगे I इस पाठ्यक्रम में ब्लड बैंकिंग, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी एंड एनाटॉमी, साइटोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, बायोमेडिकल टेक्निक्स जैसे तमाम आधुनिक विज्ञान की विभिन्न शाखाओं का सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान दिया जाएगा I जैसा कि किसी भी बीमारी के इलाज से पूर्व उस बीमारी की पहचान के लिए डॉक्टर्स द्वारा पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं से विभिन्न टेस्ट्स/परिक्षण कराये जाते हैं जिससे कि बीमारी का सही इलाज किया जा सके। इस पाठ्यक्रम को करने के उपरांत विद्यार्थी उक्त डायग्नोस्टिक कार्य करने हेतु योग्य होंगे I

हाल ही में कोरोनावायरस की विभिन्न लहरों के दौरान कई प्रकार के टेस्ट्स किये जाने के लिए पूरे देश में लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट्स, पैथोलॉजी लैब की अत्यधिक आवश्यकता महसूस हुई I लॉकडाउन में समस्त कार्य बंद हो जाने के बाद भी इस सेक्टर में ज़बरदस्त मांग बनी रही। रोजगार के दृष्टिकोण से यह पाठ्यक्रम, इस क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसे करने के उपरांत बिमारियों के शीघ्र पहचान करने के लिए कुशल मैन पावर तैयार हो सकेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए ही इस पाठ्यक्रम की शुरुआत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा की गई है I इस क्षेत्र में इस प्रकार का रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने वाला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय मात्र विश्वविद्यालय है I इस पाठ्यक्रम में कुल 40 सीटों पर प्रति वर्ष प्रवेश निर्धारित है जिसमें इंटरमीडिएट (बायोलॉजी विषय के साथ) उत्तीर्ण करने के उपरांत कोई भी अभ्यर्थी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकता है। पाठ्यक्रम में प्रवेश डायरेक्ट ऐडमिशन, मेरिट के आधार पर दिए जायेंगे तथा फीस रुपये 53000/- प्रति वर्ष निर्धारित है I