झांसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पाँचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 26 अप्रैल से हो गई है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा आज 25 अप्रैल को सुरक्षा के दृष्टिगत जिला कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नामांकन कक्ष के आस-पास तथा आने-जाने वाले मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था, विभिन्न स्थानों की बैरिकेटिंग आदि को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

26 अप्रैल से 06 मई  तक नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत जनपद झाँसी में वाहनों के सुगम आवागमन हेतु निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया गया है-
• इलाईट चौराहे से बस स्टैण्ड की तरफ जाने वाला ट्रैफिक झोकन बाग, कचहरी चौराहा होते हुए जाएँगे तथा इलाईट चौराहा से हँसारी की तरफ जाने वाले वाहन इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जाएँगे।
• हँसारी से बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले वाहन झाँसी होटल (सदर बाजार) होते हुये कचहरी चौराहा होते हुए जाएँगे तथा हँसारी से चित्रा चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन इलाहाबाद बैंक होते हुये रेलवे स्टेशन से चित्रा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएँगे।
• बस स्टैण्ड से इलाईट, हँसारी व रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले वाहन हैवट माकेर्ट कट से सदर, झाँसी होटल होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जाएँगे।
• ललितपुर, शिवपुरी व दतिया की ओर जाने-आने वाली भारी वाहन मेडिकल बाई-पास होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जाएँगी।
• उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रातः 08:00 से रात्रि 09:00 बजे तक शहर में भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।