झांसी। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त चैकिंग में एक बार फिर झांसी रेलवे स्टेशन से 5 गांजा तस्कर पकड़े गए। इस कार्यवाही में लगभग दो लाख से अधिक कीमत के गांजा की खेप बरामद हुई है।

झांसी जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर 25 अप्रैल को चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान 4 संदिग्ध युवक नजर आए। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 9 किलो 550 ग्राम गांजा की खेप बरामद हुई। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम हरबीर निवासी सौदा पट्टी ग्राम लूम्ब थाना छपरौली जिला बागपत, किरणपाल निवासी बागपत, अनवर निवासी ग्राम दौजा थाना बिनौली जिला बागपत और आरिफ निवासी बागपत बताया। पकड़े गये गांजे की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए बताई गई।

इसके अलावा संयुक्त टीम ने स्टेशन पर हेमंत सिंह निवासी बिहारी नगरा अट्टास बांगर थाना कोतवाली वृदावन जिला मथुरा को पकड़ा है। जिसके पास से तलाशी के दौरान 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गये गांजे की कीमत करीब 61 हजार रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए गांजा तस्करों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही कर जेल भेज दिया।