Oplus_0

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया हैजिसका विवरण निम्नलिखित है-

 (1)  *लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के मध्य गाडी संख्या (01427/01428) अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है इस ट्रेन की समय सारणी निम्न रहेगी :

 गाड़ी संख्या 01427 लोकमान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन से दिनांक 26.04.24 तथा 01.05.24 को कुल 02 फेरों के लिए संचालित की जायेगी l

यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन से समय 23:50 पर प्रस्थान कर अगले दिन ठाणे, कल्याणइगतपुरी, भुसावल,  इटारसीभोपाल ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 22:00-22:10 बजे तथा उरई स्टेशन पर 23:28 -23.30 ठहराव लेगी और  अगले दिन समय  09:30 बजे अपने गंतव्य रेलवे स्टेशन गोरखपुर पहुंचेगी l

 इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01428 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दिनांक 28.04.24 तथा 03.05.24 को कुल 02 फेरों के लिए संचालित की जायेगी l यह गाड़ी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से समय 15:30 बजे प्रस्थान कर बस्ती,गोंडाबाराबंकीलखनऊकानपुर ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के उरई रेलवे स्टेशन पर समय 23:50-23:52 बजे तथा अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर समय 02:10-02:20 बजे ठहराव लेते हुए अगले दिन 00:25 बजे अपने गंतव्य रेलवे स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनल  पहुंचेगी l

(2)  दादर से गोरखपुर के मध्य यात्रा करने हेतु गाडी संख्या (01015/01016) अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जिसकी समय सारणी निम्न रहेगी :

गाड़ी संख्या 01015 दादर रेलवे स्टेशन से दिनांक 27.04.2401.05.24 तथा 04.05.24 को कुल तीन फेरों के लिए संचालित की जायेगी l यह गाड़ी दादर रेलवे स्टेशन से समय 23:30 बजे प्रस्थान कर ठाणे, कल्याणइगतपुरी, भुसावल इटारसी ठहराव लेते हुए अगले दिन झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर समय  22:00-22:10 तथा उरई स्टेशन पर समय 23:28 -23.30 बजे ठहराव लेते हुए अगले दिन 09:50 पर अपने गंतव्य रेलवे स्टेशन गोरखपुर पहुंचेगी l

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01016 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दिनांक 29.04.2403.05.24 तथा  06.05.24 को कुल तीन फेरों के लिए संचालित की जायेगी l यह गाड़ी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से समय 15:30 पर प्रस्थान कर बस्ती,  गोंडाबाराबंकीलखनऊकानपुर ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के उरई रेलवे स्टेशन पर समय 23:50-23:52 बजे तथा अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर समय 02:10-02:20 बजे ठहराव लेते हुए अगले दिन 00:25 बजे अपने गंतव्य रेलवे स्टेशन ठाणे पहुंचेगी l

 (3)  पुणे से गोरखपुर के मध्य गाडी संख्या (01411/01412) विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है इस ट्रेन की समय सारणी निम्न रहेगी :

गाड़ी संख्या 01411 पुणे रेलवे स्टेशन से दिनांक 27.04.24 को कुल 01 फेरे के लिए संचालित की जायेगी l यह गाड़ी पुणे रेलवे स्टेशन से समय 06:30 बजे प्रस्थान कर कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल,  इटारसी ठहराव लेते हुए अगले दिन झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 02:35-02:40 बजे तथा उरई स्टेशन पर 04:18 -04:20 ठहराव लेगी तथा कानपुर, गोंडा, बस्ती ठहराव लेते हुए समय  14:50 बजे अपने गंतव्य रेलवे स्टेशन गोरखपुर पहुंचेगी l

गाड़ी संख्या 01412 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दिनांक 28.04.24 को कुल 01 फेरे के लिए संचालित की जायेगी l यह गाड़ी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से समय 18:20 बजे प्रस्थान कर ठहराव लेते हुए बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर अगले दिन झांसी मंडल के उरई स्टेशन पर 03:40-03:45 बजे तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 06:15 -06:20 ठहराव लेगी तथा इटारसी भुसावल,  मनमाड, कोपरगाँव, ठहराव लेते हुए समय  14:50 बजे अपने गंतव्य रेलवे स्टेशन गोरखपुर पहुंचेगी l