– झांसी में 13 सवारी व 15 मालगाड़ियां थमी रहीं

झांसी। उमरे के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (झांसी)  के निकट झांसी ट्रिप शेड पर किमी नंबर 1127/A-15 पर मंगलवार की रात 22222 राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के पिण्टो ओएचई में उलझ जाने से लगभग एक घंटा रेल मार्ग ठप्प रह। इसके कारण मार्ग में एक दर्जन से अधिक सवारी गाड़ी व 15 मालगाड़ियां रुकी रहने से परिचालन प्रभावित रहा।

बताया गया है कि नई दिल्ली से चलकर मुम्बई सेंट्रल जा रही 22222 राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की रात वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन आकर प्लेटफार्म नंबर 3 से 22.00 बजे रवाना हो गई। इसके कुछ ही समय बाद ट्रिप शेड में किमी नंबर 1127/A-15 पर गाड़ी के इंजन (30537 (KYN)) का रियर पिण्टो ओएचई में उलझ (Rear panto entangle with OHE wire) गया।

गाड़ी के रुक जाने पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से बिजौली स्टेशन तक आप व डाउन का ओएचई करण्ट बंद कर दिया गया। इसके बाद ओएचई में फंसे पिण्टो को किसी प्रकार से निकाला गया और 22.55 बजे अप ओएचई को चार्ज कर ट्रेन को 23.09 बजे उसी इंजन से चलाया गया।

इस घटनाक्रम से ट्रेन नम्बर 12987, 12447, 01810, 20103, 12724, 16318, 11107, 12780, 12616, 22182, 15023, 11110 लगभग 70 मिनट एवं” 15 मालगाड़ी लगभग100 मिनट प्रभावित रहीं।