Jhansi . मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वर्ष 2023 के प्रत्येक माह में शनिवार, रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों में स्पेशल ड्युटी लगाए जाने का विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में एनसीआरईएस आपत्ति दर्ज कराई है।

एनसीआरईएस ने उपरोक्त विषयांतर्गत जारी संदर्भित पत्र का हवाला देते हुए मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष निम्न आपत्तियां प्रस्तुत की हैं-

1. रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार सभी कर्मचारियों को एच. आर.एम.एस के माध्यम से सुविधा पास देना जारी किया गया है परन्तु केवल पास जारी करने हेतु पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाना उचित नही है ।

2. सम्बन्धित पर्यवेक्षक से चर्चा के उपरान्त संज्ञान में आया है कि पास के साथ चोरी व अन्य घटना के निगरानी हेतु इस लिस्ट को क्रियान्वित किया जा रहा है जो कि पूर्णतः निराधार प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मंडल कार्यालय के नियंत्रण कार्यालय व मुख्य द्वार पर रेल सुरक्षा बल की नियमित उपस्थिति रहती है और रेल सम्पत्ति की पूर्णत सुरक्षा का दायित्व रेल सुरक्षा बल का होता है ।

3. दरअसल, पूर्व में मैनुअल पास के चलते यह ड्यूटी लगाई जाती थी जो कि कोविड के दौरान बंद कर दी गई थी अब जब कर्मचारियों को एच. आर.एम.एस के माध्यम से सुविधा पास देना सुचारू कर दिया गया है तो इस प्रकार की ड्यूटी का कोई औचित्य प्रतीत नही होता है।

4. इस सम्बंध में मं. का. अधि. ।। से चर्चा करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्होंने केवल हस्ताक्षर किये है इसके अलावा अन्य कोई जानकारी उनको नही है और ना ही सूची की जानकारी है ।

5. इस प्रकार की ड्यूटी किसी भी रेल मंडल के मंडल कार्यालय में नहीं लगाई जाती है और इस प्रकार की ड्यूटी लगाने का कोई औचित्य प्रतीत नही होता है ।

उक्त स्थितियों को देखते हुए संघ ने माँग की है कि इस प्रकार से कार्यालय अधीक्षक श्रेणी के कर्मचारियों का शोषण बन्द किया जाये और प्रत्येक माह में शनिवार, रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों में स्पेशल ड्युटी लगाए जाने संबंधी उक्त संदर्भित पत्र को तत्काल निरस्त किया जाये।