झांसी। राष्ट्र भक्त संगठन और झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में शंकर सिंह के बगीचा में आयोजित जयंती समारोह में भारत के संविधान के निर्माताओं में से एक डॉ भीम राव अंबेडकर बाबा साहेब को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्र भक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने कहा की भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर साहेब के विचार आज भी देश के युवाओं को प्रेरित करते है। अनुराग महानगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी 131 वी जयंती है। इस दिन भारत को समानता दिवस ओर ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा की हम सभी को बाबा साहेब के विचारों से प्रेरणा लेनी चाइए और उनके बताए गए मार्ग दर्शक पर चलना चाहिए। प्रारंभ में संयोजक पत्रकार अमित रावत गोलू महाराज ने आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बाबा साहेब ने जाति भेद भाव खत्म करने के लिए संघर्ष किया हम सब को उनके संघर्षों का सम्मान करना चाइए और उनके इस सहर्ष को आगे बढ़ाना कर भेद भाव भूल कर समाज हित में एक जुट होकर कार्य करे। इस दौरान अहिरवार समाज के अध्यक्ष मदन मोहन अहिरवार, महामंत्री धर्मेंद्र, राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे। संचालन अकिन चंद ने तथा आभार विष्णु धारिया ने व्यक्त किया।