झांसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के निर्देश पर झांसी जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा द्वारा जिले के छः पदाधिकारियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है जिसमें जिला मंत्री युवा मोर्चा रविन्द्र सिंह गुर्जर, बबीना के पूर्व मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, बबीना मंडल महामंत्री अभिषेक जैन, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा बबीना प्रवीन राजपूत, ज़िला मंत्री पिछड़ा मोर्चा दीपचंद पाल, यूथ अध्यक्ष नवल सिंह राजपूत शामिल हैं।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने जिले की जिला पंचायत सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं इन्हीं प्रत्याशियों की लगातार की जा रही शिकायतों पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष बीजेपी झांसी मुकेश मिश्रा द्वारा उक्त 6 पदाधिकारियों को छः साल के लिये निष्कासित कर दिया गया है । यह सभी पार्टी विरोधी गतिविधि मैं सम्मिलित थे, इनके कृत्यों से पंचायत चुनाव में पार्टी को क्षति पहुंच रही थी। निष्काषित किये सभी छः पदाधिकारी लगातार पार्टी नीति व सिद्धांत के विपरीत कार्य कर रहे थे। बताया गया है कि बीजेपी पार्टी की नीति व सिद्धांत स्पष्ट है जो भी निर्णय पार्टी लेती है वह बहुत ही सोच समझ कर व सभी की सलाह, क्षेत्र के प्रभारियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर लेती है। जो भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी गाइडलाइंस के विपरीत कार्य करेगा उसके ऊपर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी ।