Oplus_16777216

झांसी। रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कानपुर – लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दृष्टिगत विभिन्न रेलगाड़ियों को निरस्त, रेगुलेट, रिशेड्यूल अथवा स्टॉपेज में परिवर्तन किया जा रहा है। यह कार्य 04 अगस्त तक किया जाएगा।

उक्त कार्य के दौरान झांसी मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त, रेगुलेट, रिशेड्यूल अथवा स्टॉपेज में परिवर्तन किया जा रहा है।

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेन
1. गाड़ी संख्या 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ पैसेंजर 04.08.2025 तक गोविंदपुरी तक ही जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 51814 लखनऊ – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर 04.08.2025 तक गोविंदपुरी तक ही जाएगी।

रेगुलेट की गई ट्रेन
1. गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 03.08.2025 तथा 04.08.2025 तक 90 मिनट के लिए झांसी मंडल में रेगुलेट की जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम – बरौनी एक्सप्रेस 01.08.2025 को 210 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 12594 भोपाल – लखनऊ एक्सप्रेस 03.08.2025 को 210 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।