झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र की जनता को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जनता की मांग पर गाडी संख्या (14309/10 एवं 14317/18) योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव 6 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है I
यह ठहराव ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे क्षेत्र की जनता अब ऋषिकेश, हरिद्वार, रूडकी, मेरठ, गाज़ियाबाद से लेकर उज्जैन जैसे प्रमुख स्थलों तक सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी। यह पहल क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति है। अतः इसका ठहराव सांसद मुरैना श्री शिवमंगल सिंह तोमर के द्वारा किया जाना है I
• पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन: बेहतर रेल कनेक्टिविटी के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
• शैक्षणिक और चिकित्सीय सुविधा तक पहुँच आसान: छात्रों और मरीजों को अब बड़े शहरों की संस्थाओं और अस्पतालों तक सरलता से यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी।
• औद्योगिक, व्यापारिक व शैक्षिक विकास: स्थानीय व्यापार, होटल उद्योग, हस्तशिल्प उद्योग आदि को इससे प्रोत्साहन मिलेगा जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
गाड़ी संख्या 14310 योगनगरी ऋषिकेश -लक्ष्मीबाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर 06 अगस्त से ठहराव समय 18:14-18.16 बजे होगा I
गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर 07 अगस्त से ठहराव समय 03.25-03.27 बजे होगा I
गाड़ी संख्या 14317 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर 10 अगस्त से ठहराव समय 03.25-03.27 बजे होगा I
गाड़ी संख्या 14318 योगनगरी ऋषिकेश -लक्ष्मीबाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस का बानमोर स्टेशन पर 08 अगस्त से ठहराव समय 18:14-18.16 बजे होगा I
उक्त गाडी के बानमोर स्टेशन पर ठहराव के कारण मुरैना स्टेशन पर इसके ठहराव समय में संशोधन किया गया है, जिसका विवरण निम्न है :
-गाड़ी संख्या 14309/14317 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस का मुरैना स्टेशन पर 06 अगस्त से संशोधित ठहराव समय 03.43-03.45 बजे होगा I
-गाड़ी संख्या 14310/14318 योगनगरी ऋषिकेश – लक्ष्मीबाई नगरउज्जैनी एक्सप्रेस का मुरैना स्टेशन पर 06 अगस्त से संशोधित ठहराव समय 17.56-17.58 बजे होगा तथा धोलपुर स्टेशन पर 06 अगस्त से संशोधित ठहराव समय 17.23-17.25 बजे होगा I