झांसी। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा 01 से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि 15 अगस्त के दिन हर ओर स्वच्छता की झलक दिखाई दे, जिससे राष्ट्र के गौरवपूर्ण पर्व को स्वच्छ वातावरण में मनाया जा सके।
इस क्रम में 01 अगस्त 2025 को अभियान की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा स्वच्छता शपथ के माध्यम से की गई। मंडल कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम को प्रभावशाली एवं जनजागरूकता युक्त बनाने हेतु मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, ललितपुर, उरई, दतिया, डबरा, बाँदा, चित्रकूट आदि स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत स्काउट रैली का संचालन किया जायेगा, जिसमें स्काउट-गाइड्स ने स्टेशन परिसरों में स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा । साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने और रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया जा रहा है ।
यह अभियान पूरे मंडल में 15 अगस्त तक विविध गतिविधियों के साथ सुचारू रूप से चलता रहेगा, जिसमें स्टेशन परिसरों की सफाई, जन जागरूकता, पोस्टर-प्रदर्शनियां, स्वच्छता संदेश यात्रा आदि शामिल रहेंगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि देश सही मायने में तब आजाद होगा जब देश स्वच्छ होगा। उन्होंने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रतिवर्ष 100 घंटे का श्रमदान स्वच्छता के लिए करें। इसके साथ ही 100 अन्य लोगों को भी यह शपथ दिलाएं।
रेल प्रशासन सभी रेल यात्रियों एवं रेलवे उपयोगकर्ताओं से अपील करता है कि वे रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में गंदगी न फैलाएं, तथा यदि कोई ऐसा करता है तो उसे भी स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करें। हम सब मिलकर ही “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार कर सकते हैं।
शपथ समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन नंदीश शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता सिग्नल एवं टेलीकॉम नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ & एफ) गौरव समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।













