एनसीआर इंजीनियर असोसिएशन का अधिवेशन 3 को आयोजित
झांसी। ‘नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन’ के तत्वावधान में “ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन” की सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग 2 अगस्त को होटल श्रीनाथ पैलेस में आयोजित की गई है। इसके साथ ही नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन 3 अगस्त को विश्वेश्वरैया ऑडिटोरियम वर्कशॉप झांसी में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा ।
केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर के विभिन्न जोनों व मंडलों से पदाधिकारी सम्मिलित होंगे और रेल अभियंताओं की विभिन्न समस्याओं व विसंगतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप बी वर्गीकरण हेतु बनाई गई समिति की रिपोर्ट में हो रहे विलंब पर भी चर्चा की जायेगी ।
वर्तमान में रेलवे इंजीनियर ग्रुप सी में भर्ती होकर अधिकांश ग्रुप सी में ही रिटायर हो रहे हैं जबकि रेलवे बोर्ड द्वारा उन्हें ग्रुप बी के बराबर वेतनमान दे दिया गया है परंतु ग्रुप बी का सम्मान अभी तक प्रदान नहीं किया है। कार्यकारिणी इस पर भी अगली रणनीति तैयार करेगी ।इस दौरान भारतीय रेल मजदूर संघ के केन्द्रीय पदाधिकारियों से परस्पर वार्ता का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।
इस कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एक मीटिंग की गई, जिसमे महासचिव इं. आरके गुप्ता द्वारा समीक्षा कर पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त 2025 को एक संरक्षा सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि डॉ बाबूलाल तिवारी एमएलसी व विशिष्ट अतिथि इं. अजय श्रीवास्तव मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं इं एन के मिश्रा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर एस रहेंगे। मीटिंग में इं. एके त्यागी, ई. आरके गुप्ता, इं. सुधीर गुप्ता, इ. मधुर पांडे, इं. सुनील यादव, इं. जितेंद्र शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी सम्मिलित हुए, अंत में इं अंजनी कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया ।