झांसी। गुरुवार को नर्स दिवस के कार्यक्रमों की रौनक थी, किंतु इस सबसे इतर झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत  शिवाजी नगर के बीजीएम कॉलेज के पास किराये का कमरा लेकर रह रही नर्स मौत से संघर्ष करते हुए दम तोड़ रही थी। उसका शव कमरे के भीतर फर्श पर पड़ा था। कमरे में कुछ इस्तेमाल की हुई इंजेक्शन की शीशियां भी बरामद हुई हैं। आशंका जताई जा रही कि किसी इंजेक्शन के ओवर डोज की वजह से उसकी मौत हुई।

गुरसराय के बंका पहाड़ी निवासी डॉली पांचाल (22) पुत्री पुरुषोत्तम शिवाजी नगर में रहकर एक निजी नर्सिग होम में काम करती थी। गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे ड्यूटी के समय पर भी जब वह घर से बाहर नहीं निकली तब उसके सहकर्मी उसके घर पहुंचे। यहां कमरा अंदर से बंद था। रोशनदान से अंदर देखने पर डॉली फर्श पर गिरी दिखाई पड़ी। उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अनुराग अवस्थी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग भी रोते-बिखलते पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह का कहना है कि वह काफी समय से बीमार रहती थी। कमरे से इंजेक्शन की शीशियां मिली हैं। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मालूम चलेगी।