मुठभेड़ में चारों के पैरों में गोली लगी, मोंठ के व्यापारी से लूट का माल मिला

 

झांसी। अपराधियों के प्रति जारी क्लीन अभियान में झांसी पुलिस को कल रात एक और सफलता प्राप्त हुई। झांसी की मोंठ वह पूंछ थाना पुलिस ने एक ही रात में मुठभेड के दौरान चार लुटेरों को दबोच कर मोंठ के व्यापारी से हुई लूट का माल बरामद कर लिया। चारों लुटेरों के पैरों में गोलियां लगी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहारी मीना के मार्गदर्शन व निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देर रात संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बमरौली बाइपास जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर मोंठ पुलिस की दो बाइक पर सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पैरों में गोलियां लगने से घायल हो कर गिर पड़े जबकि उनके दो साथी भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों के नाम सोनू पुत्र संतोष निवासी ग्यासी थाना पूंछ व प्रधयुमिन पुत्र धनश्याम निवासी बडेरा थाना पण्डोखर दतिया म०प्र बताए गए हैं।

उधर, चैकिंग के दौरान मोंठ मुठभेड से बच कर भाग रहे दो बदमाशों से पूंछ पुलिस की हाइवे के पास अमरोख जाने वाले रास्ते पर मुठभेड हो गई। पूंछ पुलिस की गोलियों से दोनों बदमाश घायल हो कर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गए लुटेरों के नाम अंकुश पुत्र पप्पू निवासी करगुआं जी थाना नवाबाद झाँसी, अवधेश पुत्र ब्रजेश निवासी गांधीनगर थाना मऊरानीपुर झाँसी बताए गए हैं।

पुलिस ने घायल चारों शातिर बदमाशों का उपचार कराया। पुलिस ने सभी के कब्जे से असलहा कारतूस, लूट की घटना से संबंधित नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। सभी ने विगत दिवस थाना मोठ क्षेत्रान्तर्गत घटित लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। सभी घायल अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है एवं सभी का लम्बा आपराधिक इतिहास है। जिसमें अभियुक्त प्रद्युम्न के विरुद्ध उ0प्र0 एवं म0प्र0 में लगभग 25-30 गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त सोनू के विरुद्ध लगभग एक दर्जन गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अन्य सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 4 तमंचा 315 बोर, 9 खोखा कारतूस, 7 अदद जिन्दा कारतूस, थाना मोठ क्षेत्र से संबंधित अपाचे मोटर साईकिल UP 93 BC 24435 व थाना पूँछ क्षेत्र में प्लेटना मोटरसाइकिल बिना नंबर, लूट से सम्बंधित रूपये एवं अन्य कागजात बरामद इस संबंध में शेष विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा पूर्ण की जा रही है।