हिन्दू जागरण मंच ने दिया तीन सूत्रीय ज्ञापन

झांसी। हिंदू जागरण मंच द्वारा जिलाध्यक्ष जयदीप खरे के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 3 सूत्री ज्ञापन सौंप कर झांसी का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाली गतिविधियों व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष जयदीप खरे ने बताया असामाजिक तत्वों द्वारा झांसी का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है 14 मई को अयोध्या पुरी कॉलोनी के पास भगवान शिव की मूर्ति को कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा खंडित करके नाली में फेंक दिया गया था उसी के पास गणेश चौराहे पर स्थित शिव मंदिर को भी खंडित करके नंदी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया मोहल्ले वासियों द्वारा मूर्तियां तो बरामद कर ली गई लेकिन इस घटना से हिंदू समाज एवं क्षेत्रवासियों में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है संगठन का मानना है हिंदू भावनाओं को ध्यान में रखते हुए खंडित मूर्तियों को सही करवा कर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की जाए और दोषी अपराधियों को संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दंडित किया जाये। साथ ही मिनर्वा चौराहे के पास स्थित जिला अस्पताल के आपातकाल द्वार के अंदर एक अवैध मजार का निर्माण किया गया है एवं आसपास किले की बाउंड्री के चारों तरफ कई छोटी-छोटी मजारे बना दी गई हैं जो कि शासन की मंशा के विपरीत है इन मजारों को अतिक्रमण के अंतर्गत हटाया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त झाँसी जिले से ललितपुर जिले की सीमा तक हाईवे पर काफी संख्या में मेवात ढाबों का अवैध निर्माण किया गया है जो कि अतिक्रमण करके बनाए गए हैं यह सभी ढाबे व्यभिचार, गौ-तस्करी एवं अनेक अनैतिक गतिविधियों का केंद्र बने हुए हैं। शासन द्वारा इसकी जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। हिंदू जागरण मंच ने चेतावनी दी है यदि जल्द से जल्द इन बिंदुओं पर कार्यवाही नहीं होती तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान विभाग कार्याध्यक्ष किशोर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष विवेक अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष धनेन्द्र जैन, जिला महामंत्री अमर रायकवार, जिलाध्यक्ष युवा वाहिनी छोटू कुशवाहा, महानगर महामंत्री युवावाहिनी कार्तिकाय पचौरी, महानगर अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह रजावत आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।