झांसी। 14 दिसम्बर को 12616 जी टी एक्सप्रेस में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से इटारसी ड्यूटी के दौरान कोच B2 में कार्यरत झाँसी के TTE लव शर्मा को एक पर्स पड़ा हुआ मिला। रात्रि का समय होने के कारण जाग रहे यात्रियों से TTE ने मिले पर्स के मालिक खोजने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिल सकी। इस पर TTE द्वारा अपने ट्रेन कैप्टेन मनोज गुप्ता व वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे कर अपनी ड्यूटी समाप्त होने पर इटारसी पहुंच कर पर्स को RPF को सौंप दिया।पर्स में 14900 रुपये व एक ढाई तोले की सोने की चेन थी।
इस बीच B2 कोच में 17 नम्बर सीट में यात्रा कर रही वरिष्ठ नागरिक महिला यात्री को घर पहुंच कर जब पर्स नहीं मिला तो उनके पुत्र कमल गुप्ता ने रेल विभाग से मदद मांगी। 15 दिसंबर को इटारसी में रेलवे अधिकारियों द्वारा मिले रुपये व सोने की चेन की पुष्टि होने पर सामान को यात्री को सौंपा गया। वाणिज्य स्टाफ द्वारा यात्री को बैग सुपुर्द कर अतिथि देवो भवःका संदेश दिया| यात्री ने अपना खोया हुआ सामान पाकर ख़ुशी महसूस की और रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया |













