Jhansi । उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला प्रशिक्षण केन्द्र पश्चिम रेलवे कालोनी झाँसी में सोमवार को Strategic Planning Workshop का उदघाटन सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) मनोज कुमार सिंह जनसम्पर्क अधिकारी झाँसी एवं सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) राजेन्द्र कुमार मंडल वित्त प्रबंधक झाँसी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

यह वर्कशॉप 23 से 27 मई तक चलेगा। इस वर्कशाप में नार्दन रीजन के अपर निदेशक एस० एस० रॉय. राज्य संगठन आयुक्त (स्का० उ०म०) रवि कान्त शर्मा एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्का० उ०म०) संजय चतुर्वेदी के सानिध्य में विजन 2024 के कार्यकलापों पर योजना बनाई जायेगी कि किस प्रकार से उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड को विकसित किया जा सके। इस कार्यक्रम में तीनों मण्डलों के यूथ मेम्बर के विचारों का संग्रह कर विजन 2024 के प्रयास को सफल बनाया जा सके।