Jhansi । उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल में वर्ष 2021-22 का एक्ट अप्रेंटिस 1961 का कुल 467 अभ्यर्थियों का पैनल प्राप्त हुआ | जिनको प्रशिक्षण हेतु बुलावा पत्र भेजा गया | जिसमें 23 से 25 मई तक अभ्यर्थियों को बुंदेलखंड रेलवे क्लब में प्रपत्र सत्यापन हेतु बुलाया गया है।

 कल्याण निरीक्षक के द्वारा प्रपत्र सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों को उसी दिन प्रशिक्षण हेतु TRS, DSL, C&W विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में भेजा जा रहा है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी देश के विभिन्न राज्यों से आये हैं |इसी क्रम में 23 मई को कुल 161 (Mech/DSL-76, ELECTRICIAN-85 कुल-161) अभ्यर्थियों में से मैकेनिकल/डीजल विभाग में-27, इलेक्ट्रिकल/टी आर एस विभाग में-37 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु भेजा जा चुका है I जिसमें 5 महिला प्रशिक्षु भी सम्मलित है। इस अवसर पर  प्रशिक्षणार्थियों को रेल विभाग के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |