झांसी। मंगलवार को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के बैडमिंटन हॉल में एनसीआरएमयू की मंडली कार्यकारिणी द्वारा मंडल अध्यक्ष का एचएस चौहान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के चुनाव में जीते हुए पैनल के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह में भविष्य में खेलों के विकास के लिए उचित कदम उठाने हेतु मंडलीय कार्यकारिणी द्वारा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मंडल मंत्री का बीएस कंसाना, सहायक महामंत्री का अजय सिंह यादव, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष का मनोज जाट, मंडल उपाध्यक्ष का आर के ठाकुरानी, कारखाना सचिव का के मुरलीधर अय्यर, ईसीसी सोसायटी के डायरेक्टर का गोपाल रायकवार, मुख्यालय मंडल के संयुक्त सचिव का आफाक अहमद, स्टोर ब्रांच के सचिव का जगतपाल सिंह, c&w के सचिव का सुनील पाल, शाखा नंबर 4 के सचिव का आनंद प्रजापति, एवं अध्यक्ष का पी के अग्रवाल, एससी एसटी एसोसिएशन के ध्यानचंद एवं नीरज उपस्थित रहे।

इससे पूर्व मंडल कार्यकारिणी द्वारा नव निर्वाचित इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र लाला, सदस्य बृजेंद्र यादव, संतोष कुमार वर्मा, नीरज त्रिपाठी, तेज सिंह मीणा, शोभाराम राय, चंद्रकांत राहुल, मुकेश कुमार यादव, दीपक जायसवाल, अजमत सिद्दीकी, दिनेश बहादुर सिंह, नीरज वर्मा ,हरजीत सिंह ,संजय भारती ,शैलेंद्र संज्ञा ,छोटेलाल ,लक्ष्मण रिछारिया, अनिरुद्ध सिंह यादव ,धीरज सक्सेना, दीपक अहिरवार ,गौरव सिंह सेंगर, मोहम्मद वहीद ,शरीफ खान, प्रश्नजीत विश्वास नंदकिशोर कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह यादव ,विकास सक्सेना, अयाज रहमान का अभिनंदन किया। कार्यकम का संचालन मुकेश श्रीवास्तव ने और आभार बृजेन्द्र यादव ने व्यक्त किया।