– स्टेशन पर जीआरपी ओवर ब्रिज पर स्टेशन डायरेक्टर की कार्रवाई से अफरातफरी

– 465 पानी की बोतलें,  70 फ्रूटी की बोतलें, 137 फ्रूटी टैट्रा पैक, 12 पैक थाली खाना, 3 पैक बिरियानी बरामद

झांसी। रेल प्रशासन की तमाम “बंदोबस्त” को ठेंगा दिखा कर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर अवैध वैंडर्स के दबंग गिरोह द्वारा लम्बी दूरी की ट्रेनों में खाने-पीने की सामग्री, पेय आदि की सप्लाई की जा रही है। मंगलवार को स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर के नेतृत्व में टीम द्वारा इस गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध सामग्री के साथ पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया है। इस कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में अफरातफरी मची हुई है।

दरअसल, हमेशा की तरह मंगलवार को स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर अपनी टीम के साथ स्टेशन निरीक्षण कर निकले। जब वह जीआरपी थाने के निकटवर्ती ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो वहां आधा दर्जन युवक बोरियों, बाक्स, वाल्टियों में अनधिकृत ब्रैंड की पानी की बोतलें, शीतल पेय फ्रूटी, पैक खाना आदि लेकर जाते देखा। उन्होंने युवकों को रोक कर पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि संबंधित सामग्री स्टेशन पर आने वाली साप्ताहिक ट्रेन में ले जा रहे हैं।

इस पर स्टेशन डायरेक्टर के निर्देश पर उक्त सभी को पकड़ कर सामान जब्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार पकड़े गए अवैध वेंडर से 465 पानी की बोतलें,  70 फ्रूटी की बोतलें, 137 फ्रूटी टैट्रा पैक, 12 पैक थाली खाना, 3 पैक बिरियानी आदि मिला। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम निक्की पुत्र अब्दुल बहीद निवासी रेलवे कालोनी, मुकेश यादव पुत्र शिशुपाल रेलवे अस्पताल के पास रेलवे कालोनी, जितेन्द्र कुशवाहा पुत्र गुड्डा कुशवाहा निवासी अशोक नगर मुंगावली मप्र, सोनू पुत्र प्रमोद निवासी उन्नाव गेट झांसी, मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी इतवारी गंज, हर्ष श्रीवास्तव पुत्र रामप्रसाद निवासी उन्नाव गेट बाहर बताए गए हैं।

इस कार्यवाही में स्टेशन डायरैक्टर नीरज भटनागर के साथ सीटीआई पवन झारखड़िया, सीटीआई केपी आरमो, टीसी सोनू राय, लवकेश कुमार मीना, मनोज नगरिया, मुकुट बिहारी मीना, मुकेश कुशवाहा आदि शामिल रहे।