घर से जेवरात, नकदी लेकर प्रेमी के साथ गई रफूचक्कर, पकड़ी गई
झांसी। शरीर की भूख शांत करने के लिए कोई महिला कितनी नीचे गिर सकती है इसका ऐसा उदाहरण सामने आया है जिसने सोचने को मजबूर कर दिया है। शरीर की भूख को मिटाने के लिए जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला ने अपनी उम्र से आधे लगभग 22 वर्षीय युवक से अवैध संबंध बना लिए। हालत यह हो गई कि महिला अपने पति की गैर मौजूदगी में अपने कथित प्रेमी युवक को घर बुला कर पहले अपने मासूम बच्चों को नींद की गोलियां खिला कर उन्हे बेहोश कर देती और फिर रात भर गंदा खेल खेला जाता था।
हद तो तब हो जाती थी जब बच्चों के गंदे खेल को देख लेने पर मां और उसका प्रेमी उन्हे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया करता था। एक दिन बच्चों और पति को छोड़ कर बेवफा महिला घर से जेवरात नकदी लेकर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं वह हकीकत है जो मासूम बच्चों ने रो रो कर थाना सीपरी बाजार में जाकर बताई तो सभी हतप्रभ रह गए।
मासूमों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता झांसी से बाहर प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं। उनकी मां के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ पुलिस चौकी के पास रहने वाले सैफ अली खान से अवैध संबंध हो गए थे। बच्चियों ने रो रो कर पुलिस को बताया की उनकी मां युवक को रात दिन घर बुला कर उन्हे खाने में नींद की गोलियां देकर गंदा काम करते थे। कई बार उन लोगों ने देखा तो मां और उसके प्रेमी ने बच्चों की मारपीट की ओर हत्या करने की धमकी देकर हमेशा चुप रहने को कहा। माह मार्च में उनकी मां बच्चों को नशीली गोलियां खिलाकर घर से अलमारी में रखे रुपए व जेवरात चोरी कर अपने प्रेमी सैफ अली के साथ भाग गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दोनो को देर रात गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घर से चोरी किए कुछ जेवरात बरामद कर लिए हैं।











