झांसी। झांसी में सोमवार को बदमाशों ने पैट्रोल पम्प के मुनीम को लूट लिया जबकि एक कारोबारी को लूट का प्रयास किया। झांसी के समथर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मुनीम से 6 लाख लूटे और रफूचक्कर हो गये। झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस में पेट्रोल पम्प संचालक के घर में लुटेरे घुस गये और लूट का प्रयास किया, किंतु विफल रहे। हालांकि पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

बताया गया है कि समथर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प का मुनीम जयराम चौरसिया पेट्रोल की बिक्री के लगभग 6 लाख रुपए एक बैग में भर कर बैंक में जमा करने ग्राम बिलैठी के रामकेश पुरी के साथ उसकी गाड़ी पर जा रहे थे। रास्ते में सूनसान स्थान पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मुनीम की बाइक को पैर मार कर बाइक को गिरा दिया। जब तक मुनीम संभलता तब तक बदमाश नोटों से भरा बैग लूट कर चम्पत हो गये।

मुनीम ने इस घटनाक्रम की सूचना 112 पर दी। लूट की ख़बर मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची एस ओ जी, स्वाट व उच्चाधिकारियों ने जांच पड़ताल की, सीसीटीवी खंगाले, किंतु लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस की चार टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी है। लुटेरों की संख्या छह बताई जा रही है।

इसके अलावा झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन स्थित ऊर्जा पेट्रोल पंप के संचालक के घर में बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। संचालक कबीर खन्ना का स्टेशन रोड पर आवास है। बीती रात लूट के इरादे से तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए। उनमें से एक के हाथ में तमंचा व दूसरा बदमाश छुरा लिए हुए था। घर में घुसते ही कारोबारी की मां के गले पर चाकू रख दिया और नकदी की मांग की।

बदमाशों की मांग पर कारोबारी ने कहा कि वह नकदी घर में नहीं रखता है, पेट्रोल पंप पर ही रखी रहती है। इस पर एक बदमाश कारोबारी के साथ उसकी कार में सवार होकर पेट्रोल पंप तक पहुंच गया, लेकिन यहां खतरा भांप कर वह भाग निकला। उधर, कारोबारी के घर में मौजूद दूसरा बदमाश भी खतरा भांप कर कारोबारी की मां को छोड़कर भाग गया। इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और जांच पड़ताल की गई, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई है। दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ जारी है।