झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में जल्द ही सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए विद्यार्थियों से परीक्षा फॉर्म भरवाएं जा रहे हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 9 से 20 जून तक तय की थी। इस तिथि में विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरना था, लेकिन किन्हीं कारणों से कुछ विद्यार्थी समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए ऐसे में उन्होंने फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखी थी।

विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने जारी एक आदेश में कहा कि जो छात्र अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे 27 जून 2022 तक बिना विलम्ब शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं। विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ 1 जुलाई तक फॉर्म भरा जा सकता है. विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।