श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद समूह उपलब्द करायेगा शोध के लिए धनराशि

कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कुल 42 लाख दिए जायेंगे

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अध्ययन कर रहे परास्नातक एवं पीएचडी स्कॉलर को हर्बल रिसर्च तथा आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध किए जाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रिसर्च फैलोशिप प्रोग्राम को श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मंजूरी दी गई है I समन्वयक बैद्यनाथ रिसर्च फैलोशिप प्रोग्राम डॉ. लवकुश द्विवेदी ने बताया कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत बेसिक एवं अप्लाइड साइंसेज के परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों को डिसर्टेशन (लघु शोध प्रबंध) प्रोजेक्ट करने के लिए प्रति विद्यार्थी रुपए 5000+1000 आकस्मिकता सहित कुल रु 6000 प्रतिमाह एवं विश्वविद्यालय परिसर में पंजीकृत पीएचडी स्कॉलर को रुपए 15000+1000 आकस्मिकता सहित कुल रुपए 16000 प्रतिमाह फैलोशिप दी जाएगी I

यह फेलोशिप निर्धारित प्रक्रिया के तहत चयनित 5-5 विद्यार्थियों को 3 वर्ष तक दिए जाने की योजना हैI उल्लेखनीय है कि कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कुल 42 लाख की उक्त परियोजना का प्रस्ताव वैद्य राम नारायण शर्मा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद & अल्टरनेट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर द्वारा इस वर्ष जनवरी माह में प्रस्तुत किया गया था जिसको की अब स्वीकृति मिल चुकी है तथा श्री बैद्यनाथ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रथम किस्त भी विश्वविद्यालय को प्रदान कर दी गई है I ज्ञातव्य है कि अभी तक अधिकतम पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले विभिन्न विद्यार्थी अपने डिसर्टेशन प्रोजेक्ट को करने के लिए किन्ही अन्य संस्थानों में भारी भरकम फीस जमा करके अपना प्रोजेक्ट करते हैं जबकि अब विश्वविद्यालय का इनोवेशन सेंटर उक्त विद्यार्थियों को न केवल आयुर्वेद के क्षेत्र में डिसर्टेशन के अंतर्गत शोध कराएगा बल्कि इसके लिए छात्रों को फैलोशिप भी प्रदान की जाएगी I इसके साथ साथ पीएचडी शोधार्थी भी अपने डॉक्टोरल वर्क में आयुर्वेद से संबंधित कार्यों को चुने इस को बढ़ावा देने के लिए चयनित विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत फेलोशिप प्रदान की जाएगी I जिससे अब श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन की मदद से आयुर्वेद के क्षेत्र में और अधिक शोध कार्य किए जा सकेंगे I

शीघ्र ही उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत फैलोशिप प्रदान करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए जाएंगे जिन्हें की मेरिट के आधार पर छटनी करने के बाद प्रथम राउंड में 15 अभ्यर्थियों से शोध प्रस्ताव प्रस्तुत करवाए जाएंगे जिनको विशेषज्ञों की समिति द्वारा परखने के बाद 5 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I