एंबुलेंस स्टाफ ने करवाया सुरक्षित प्रसव

झांसी। जनपद के बबीना में शनिवार को रात करीब 10 बजे यशोदा देवी पत्नी सोनू निवासी संतपुर कोठी को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया गया। सूचना मिलने पर बबीना से गर्भवती महिला के घर 108 एंबुलेंस पहुंची और महिला को जब एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना ला रही थी तो रास्ते में सुकवां रोड पर महिला को अधिक प्रसव पीड़ा हुई। हालत देख कर एंबुलेंस स्टाफ के चालक विजय ने एंबुलेंस रोक दी और एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शशि भूषण ने महिला की सुरक्षित डिलेवरी करवाई और बाद में बच्चे सहित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना भर्ती करवाया। ्परिजनों ने जच्चा बच्चा के सकुशल होने पर राहत की सांस ली और एंबुलेंस स्टाफ की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि 108/102 एंबुलेंस में प्रशिक्षित एंबुलेंस स्टाफ द्वारा पहले भी कई बार सुरक्षित डिलेवरी करवाई गई हैं। इस तरह उत्कृष्ट कार्य करने पर एंबुलेंस स्टाफ को प्रोत्साहन राशि सहित प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।