झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में परगहना में राष्ट्रीय पक्षी मोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह घायल होकर गया। उपचार के लिए मोर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।

झांसी जिले के मोंठ थानान्तर्गत ग्राम परगहना में राजेश कुमार प्रजापति अपने घर के अंदर था तभी उसे मोर के चीखने की आवाज सुनाई दी। कौतूहल वश वह घर के बाहर आया तो एक मोर को जमीन पर तड़पते देखा। उसने आनन-फानन में इसकी सूचना डायल-112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोर को अपने साथ थाने ले आई। जहां से वन दरोगा रामआसरे ने मोर को अपनी सुपुर्दगी में लेकर इलाज के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि मोर वहां से निकली 11 हजार की हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से उक्त हालत में पहुंच गया।