झांसी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के
नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2022-23 के स्थानान्तरण स्वास्थ्य विभाग में नीति के विरूद्ध किये जाने पर आन्दोलन का आवाहन किया गया । जिसके चलते 20 से 24 जुलाई तक प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य विभाग के समस्त संवर्गों के कर्मचारियों द्वारा काला फीता बाँधकर
कार्य किया जाएगा। 25 जुलाई को प्रदेश के समस्त जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना , 26 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य विभाग के समस्त संवर्गों के कर्मचारियों द्वारा 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

आन्दोलन के आवाहन पर बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा-झाँसी अनिल निरंजन व जिला मंत्री दिलीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में
जिला अस्पताल के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के समस्त सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा काला फीता बाँध कर कार्यालय कार्य सम्पादित किया गया। कार्यक्रम में लैबटेक्निशन संघ उ०प्र० के संगठन मंत्री अशोक श्रीवास्तव, संजय राजपूत (जिला मंत्री फार्मा एसोसिएशन), जिलाध्यक्ष एस०एन०गप्ता, ओ0पी0 चौधरी, आई०सी०सचान, विनय सचान, राघवेन्द्र सिंह, वी०पी०शुक्ला, महेश अग्निहोत्री,जे०पी० दीक्षित, के० पी० सिंह, प्रमोद पटेल, सुमित महेश्वरी दीपा तिवारी, इन्द्रेश पटेल आदि उपस्थित रहे।