Jhansi । भारतीय स्टेट बैंक के लखनऊ सर्कल की पहल के तहत पुनवालीकला गाँव में रात्रि चौपाल का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के कानपुर अंचल के उप महाप्रबंधक नीलेश दिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। चौपाल का संचालन क्षेत्रीय प्रबन्धक संतोष कुमार सिंह एवम मुख्य प्रबन्धक अजय दीक्षित द्वारा किया गया।
चौपाल में नीलेश दिवेदी ने किसानों की बॅक से संबन्धित समस्याएँ सुनी एवम उनके उचित समाधान का आश्वासन दिया। रात्री चौपाल में जरूरतमन्द किसानों के खाते खोले गए एवम K C C खातों का नवीनीकरण किया गया। कृषि से संबन्धित बैंक की विभिन्न योजनायों जैसे डेरी लोन, केसीसी, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनायों के बारे जानकारी दी गयी। इस अवसर पर गाँव के किसानों ने बड़ी संख्या में उपस्थिती दर्ज की व Balini Milk Producers Company Ltd की महिला सदस्यों “दीदी” ने भी भागीदारी दी। कार्यक्रम में
नीलेश दिवेदी द्वारा गाँव के छात्र एवम छात्राओं को स्कूल बैग, छाते तथा मिष्ठान का वितरण किया।
किसानों की तरफ से पुनवालीकला गाँव के प्रधान जय सिंह गुर्जर ने बैंक की इस पहल का स्वागत किया एवम इस आयोजन के लिए उप महाप्रबंधक नीलेश दिवेदी जी को आभार व्यक्त किया।