झांसी। उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन को सतत स्टेशन सुविधा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ऊर्जा दक्षता, जल दक्षता, स्मार्ट और हरित पहल, नवाचार और विकास से जुड़े परिमाप का आंकलन करते हुए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल हैदराबाद से “सिल्वर रेटिंग” सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

IGBC हैदराबाद के समर्थन से भारतीय पर्यावरण निदेशालय द्वारा रेलवे स्टेशनों की अंतिम समीक्षा में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन को सिल्वर रेटिंग प्रदान की गयी है । वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन ने हरित अवधारणाओं को अपनाते हुए ग्रीन रेलवे स्टेशनों की रेटिंग के अनुरूप स्टेशन को विकसित किया है, जिससे स्टेशन संचालन और रखरखाव के कारण प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभावों को कम किया जा रहा है और समग्र यात्री सुविधा अनुभवों को बढ़ाया जा सके। रेटिंग प्रणाली के अंतर्गत आंकलन हेतु जल संरक्षण, कचरे से निपटने, ऊर्जा दक्षता, जीवाश्म ईंधन के कम उपयोग जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का विशेष ध्यान रखा गया है। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का मूल्यांकन इस प्रणाली के अनुसार किया गया था और अंतिम रेटिंग द्वारा परिभाषित रिपोर्ट को छह पर्यावरणीय श्रेणियों में व्यवस्थित किया गया है जिसमें शामिल हैं – सतत स्टेशन सुविधा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ऊर्जा दक्षता, जल दक्षता, स्मार्ट, हरित पहल, नवाचार और विकास आदि है।

इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के निर्देश में किए गए उक्त सराहनीय कार्य के लिए स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर सहित अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर एवं कर्मचारीगण बधाई के पात्र हैं।