झांसी। गुरुवार को जेल से न्यायालय पेशी पर गया हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, किंतु अगले दिन उसे पुलिस पकड़ने में सफल हो गई। फिलहाल इस मामले में लापरवाही पर एक कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डगरिया गांव निवासी हीरा खान पर 2013 में गैर इरादतन हत्या व एससी /एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में वह जिला कारागार में निरुद्ध था। गुरुवार को पेशी पर उसे अन्य अस्सी बंदियों के साथ जेल से न्यायालय लाया गया था। उसे न्यायालय परिसर में बने हवालात से निकालकर सिपाही गोपाल सिंह कोर्ट में पेश करने के लिए ले गया था। यहां से वह सिपाही को चकमा देकर भाग गया था।

इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी थी, किंतु मामला गोपनीय रखते हुए तेजी से उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी। इसी दौरान वह अगले दिन शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ पाया। आरोपी के पकड़े जाने के बाद नवाबाद थाने में लाइन में तैनात उप निरीक्षक रामचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरक्षी गोपाल व चकमा देकर भागे बंदी हीरा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।