झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत मणिकर्णिका बालिका हेल्थ क्लब का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो मुकेश पांडे ने बालिका क्लब का पोस्टर प्रदर्शित कर सभी को शुभकामनायें दी एवं सम्बध्द maha विद्यालयों को भी इस हेल्थ क्लब में जोड़ने का सुझाव दिया।

इस दौरान कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करते हुए हेल्थ क्लब के सफलतापूर्वक संचालन हेतु शुभाशीष प्रदान किया साथ ही डॉ अल्का सेठी से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि डॉ अल्का सेठी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अनुपमा प्रकाश ने IMA के संबद्धता में कैडेट्स को आइरन एवं कैल्शियम की टेबलेट वितरित करते हुए कैडेट्स को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थिति एनएसएस प्रभारी डॉ मुन्ना तिवारी द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम की सफलता हेतु डॉ धीरेंद्र सिंह यादव ने शुभकामनायें प्रेषित की!
कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि सिंह (समन्वयक मिशन शक्ति कार्यक्रम ) एवं ( एनसीसी अधिकारी) गर्ल्स बटालियन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा किया गया। अंत में डॉ नेहा मिश्रा (सह समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र ) द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की एनसीसी/ एनएसएस /एवं अन्य विभागों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया!