Jhansi । रेल प्रशासन द्वारा बबीना, धौर्रा एवं जाखलौन क्षेत्र से जुड़े यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित गाड़ियों को 5 अगस्त से अग्रिम 06 माह हेतु प्रायोगिक तौर  पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान किये जा रहे है |

  • गाडी सं 18237 कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस को बबीना स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है, जिसका आगमन-प्रस्थान समय 10:57 – 10:58 रहेगा  |
  • गाडी सं 18238 अमृतसर-कोरबा छतीसगढ़ एक्सप्रेस को बबीना स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है, जिसका आगमन-प्रस्थान समय 13:33 – 13:34 रहेगा  |
  • गाडी सं 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक कुशीनगर एक्सप्रेस को बबीना स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है |जिसका आगमन-प्रस्थान समय 06:02 – 06:03 रहेगा  |
  • गाडी सं 22538 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस को बबीना स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है |जिसका आगमन-प्रस्थान समय 18:37 – 18:38 रहेगा  |
  • गाडी सं 11057 मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस को धौर्रा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है |जिसका आगमन-प्रस्थान समय 18:21 – 18:22 रहेगा  |
  • गाडी सं 11058 अमृतसर-मुंबई सीएसएमटी छतीसगढ़ एक्सप्रेस को धौर्रा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है |जिसका आगमन-प्रस्थान समय 06:19 – 06:20 रहेगा  |
  • गाडी सं 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस को जाखलौन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है|जिसका आगमन-प्रस्थान समय 11:52 – 11:53 रहेगा  |
  • गाडी सं 11078 जम्मूतवी–पुणे झेलम एक्सप्रेस को जाखलौन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है|जिसका आगमन-प्रस्थान समय 20:25 – 20:26 रहेगा  |

प्रदान किये गए उपरोक्त ठहराव के चलते गाडी संख्या 11077 झेलम एक्सप्रेस का ललितपुर स्टेशन पर  आगमन / प्रस्थान समय 12:07 / 12:09 तथा बबीना स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 12:59 / 13:01 किया गया है, इसके अतिरिक्त गाडी संख्या 11057 मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस का ललितपुर स्टेशन पर  आगमन / प्रस्थान समय 18:44 / 18:46, तालबेहट स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 19:14 / 19:16 तथा बबीना स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान समय 19:38 / 19:40 किया गया है |